बिग बॉस 11 में आम आदमी के तौर पर शामिल हुए हसीना पारकर के दामाद जुबेर खान ने इसके लॉन्च पर चौंकाने वाली बातें कहीं. उन्होंने कहा, मेरे बहुत से दुश्मन हैं. मुझे पता है कि मुझे किसी भी वक्त मारा जा सकता है. कुछ साल पहले एक आर्टिकल की वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. मैं अपने बच्चों से 8 महीने से नहीं मिला हूं. मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं. मैं शो में इसलिए आया हूं कि मेरे बच्चे मुझे देख सकें. मैं अपनी बात उन तक पहुंचा सकूं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जुबेर बता चुके हैं कि 'मेरी पत्नी ने एक दिन अचानक मुझसे अलग होने का फैसला ले लिया. मैं एक दिन उसे अपने रिश्तेदार के यहां छोड़कर गया था. अगले दिन उसने मुझे फोन कर बताया कि वह वापस नहीं आने वाली. ये सबसे गलत चीज मेरे साथ लाइफ में हुई. मैं पिछले आठ माह से अपने बच्चों से दूर हूं.
जुबेर का कहना है कि उसके बच्चे बिग बॉस देखते हैं. अब वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने बच्चों को वापस लाने की कोशिश करेगा. जुबेर ने कहा कि कोर्ट को यह नियम बनाना चाहिए कि मां बाप के झगड़े के कारण उनका उनके बच्चों से मिलना न रोका जाए. जुबेर का कहना है कि वे बिग बॉस में अपनी मुंह बोली वाइफ बनाकर अपनी पत्नी को जलाना चाहते हैं, ताकि वह वापस लौट आए. वे अपनी लेडी कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट भी करेंगे.
जुबेर ने खुद को हसीना पारकर का दामाद बताए जाने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, मेरे ससुराल के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के चलते पुलिस मेरी फरियाद नहीं सुन रही है. जबकि मैं हसीना का दामाद नहीं हूं. दाऊद इब्राहिम की और भी बहनें थीं.
जुबैर खान ने प्रोमो में कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से अब कोई कनेक्शन नहीं है और वह अब एक फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का भी आरोप लगा है. जुबैर खान अपने काम को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते रहते हैं. उनकी सोशल एक्टिवीटीज में इसे साफ तौर से देखा जा सकता है.