Advertisement

मनोरंजन

सैफ की दाढ़ी से दिक्कत, सैक्रेड गेम की वजह से करीना-तैमूर परेशान!

ऋचा मिश्रा
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/8

सैफअली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स प‍िछले द‍िनों चर्चा में रही. इस फिल्म में सैफ के काम को सराहा गया. वेब सीरीज के लिए एक्टर ने अपने लुक पर भी काफी काम किया था.

  • 2/8

सैफ अली खान पहली बार बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आए. इस लुक ने भले ही वेब सीरीज में उनके किरदार में जान फूंक दी हो. लेकिन सैफ की बढ़ी हुई से उनके बेटे तैमूर अली खान और करीना कपूर परेशान हो गए हैं.

  • 3/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बारे में बताया. मैंने पहले कभी दाढ़ी नहीं रखी, मैं क्लीन शेव ही रहना पसंद करता हूं. लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद भी इस बार मैं इसे हटाना नहीं चाहता हूं. क्योंकि सैक्रेड गेम्स की दूसरे पार्ट में इसकी जरूरत पड़ जाए.

Advertisement
  • 4/8

सैफ ने बताया कि इस दाढ़ी की वजह से जब मैं तैमूर को कहता हूं मुझे किस करो तो वो चेहरा घुमा लेता है.

  • 5/8

एक्टर ने बताया, "जब तैमूर को बोलता हूं, हाथ में किस करो तो वो करता है लेक‍िन चेहरे पर नहीं."

  • 6/8

इस जवाब में सैफ ने हंसते हुए ये भी जोड़ द‍िया कि तैमूर की तरह मेरी बीवी करीना का भी यही हाल है. करीना भी मुझे देखकर यही र‍िएक्शन देती हैं.

Advertisement
  • 7/8

सैफ अली खान जल्द नए प्रोजेक्ट के साथ सरप्राइज देने वाले हैं. करीना-सैफ इन द‍िनों तैमूर की परवर‍िश को लेकर बेहद सजग हैं.

  • 8/8

बता दें हाल ही में सैफ अली खान फैमिली संग वकेशन के बाद मुंबई लौट आए हैं. वकेशन की कई तस्वीरें प‍िछले द‍िनों वायरल हुई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement