रोडीज एक्सट्रीम 2018 के विजेता कशिश ठाकुर पुंडीर ने शो जीतने के एक साल बाद पेरेंट्स को अपनी विनिंग प्राइज गिफ्ट की. दरअसल, शो जीतने के एक साल बाद कशिश को उनका विनिंग प्राइज डस्टर कार हैंडओवर किया गया. उन्होंने इस प्राइज को अपने मम्मी-पापा को डेडीकेट करते हुए उन्हें ये कार गिफ्ट की है.
कार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कशिश ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ''रोडीज जीते हुए एक साल हो गए हैं, लेकिन विनिंग प्राइज अब यहां है. मैं गैंग में एंटर होने वाला पहला मेंबर था और अंत तक खड़ा रहने वाला भी मैं ही रहा.'
''मेरा यह सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था. यह मेरे पेरेंट्स का आशीर्वाद है कि मैंने शो और डस्टर दोनों को जीत लिया. मैंने इसे अपने मॉम डैड को गिफ्ट किया है क्योंकि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मुझसे ज्यादा वे इस गिफ्ट के हकदार हैं.''
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कशिश ने कहा, "यह एहसास इतना सच्चा है जैसे शो जीतने के दौरान हुआ था. मैंने उस वक्त कई बार कार चलाई थी. मुझे गिफ्ट भेजने में थोड़ी देर हो गई क्योंकि मुझे इसे अपने होमटाउन भेजना था.''
''अपने पेरेंट्स को यह गिफ्ट भेजना इसे और भी स्पेशल बनाता है. हमारे पास 2-3 कार हैं और मेरे डैड को एक और कार रखने की जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन मेरी मां ने कहा कि वे एक कार बेच देंगे लेकिन उनके बेटे ने जो कार जीती है उसे रखेंगे. इसलिए मुझे इस कार को अपने पैरेंट्स को गिफ्ट करने में खुशी और गर्व महसूस हो रहा है.''
बता दें कि कशिश मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत से हैं. 2015 से वे गुड़गांव में रह रहे हैं. रोडीज एक्सट्रीम में कशिश पहले प्रिंस नरूला गैंग के मेंबर थे, बाद में उन्हें नेहा धूपिया के गैंग में ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल कशिश किसी मूवी प्रोजेक्ट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं.