ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर मुंबई के चंदनबाड़ी श्मशान घाट ले जाया गया. अस्पताल से आलिया भट्ट, करीना कपूर, राजीव कपूर की गाड़ी भी ऋषि की एंबुलेंस के पीछे गई.
श्मशान घाट में पुलिस ने 25 लोगों को जाने की अनुमति दी है. इसमें 20 लोग परिवार के हैं बाकी 5 रिश्तेदार हैं. अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक प्रणाली से होगा.
जो लोग शमशान घाट में मौजूद रहेंगे उनमें नीतू, रीमा, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा, सैफ, राजीव, रणधीर, नताशा नंदन, बिमला पारेख, अभिषेक बच्चन, आलिया, रोहित धवन, राहुल रावैल, करीना, नताशा नंदन, डॉक्टर तरंग, अयान मुखर्जी, जय राम, कुणाल कपूर शामिल हैं.
शमशान घाट में 5 पंडित मौजूद हैं. पूजा की सारी व्यवस्थाएं पहले से कर ली गई थीं.
करीना कपूर का नाम लिस्ट में शामिल है. लेकिन करिश्मा कपूर श्मशान घाट नहीं जाएंगीं. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा अपने पिता की अंतिम विदाई में नहीं पहुंच पाईं.
शमशान घाट के बाहर पुलिस ने कड़ी तैनाती कर रखी है. पूरी तरह से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की कोशिश हो रही है.