बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. ऋषि ने मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली.
ऋषि के अंतिम संस्कार में नीतू, रीमा, मनोज जैन, आदर जैन, अनीषा, सैफ, रणधीर, अभिषेक बच्चन, आलिया सहित फैमिली और करीबी लोग शामिल हुए.
पति सैफ अली खान संग करीना कपूर श्मशान घाट गईं.
आलिया भट्ट श्मशान घाट जाती हुईं.
फोटोज- योगेन शाह