रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंध गए हैं. इटली में पारंपरिक कोंकणी रिवाज से कपल की शादी हुई. लेकिन दोनों की शादी की ऑफिशियली कोई भी फोटो सामने नहीं आई है. इसकी वजह से दीपवीर के फैंस काफी नाराज हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. इंटरनेट पर उनकी शादी से जुड़े फोटो को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. यूजर्स ने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के एक सीन पर भी दीपवीर की शादी के फोटोज को लेकर मीम्स बनाए हैं. मालूम हो कि इससे पहले फिल्म सुई धागा से अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर पर ढेरों मीम्स बनाए गए थे.
सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर दीपवीर की शादी के फोटोज को लेकर खूब मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने दो ब्लैंक फोटो शेयर करते हुए लिखा- फाइनली दीपवीर की शादी की फोटो सामने आ गई.
@malviksss ने एक बच्चे का एक फोटो शेयर करते हुए अपनी उदासी भी जाहिर की. फोटो में बच्चा बहुत उदास नजर आ रहा है. साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा- दीपवीर की फोटो का इंतजार करते हुए.
बता दें कि इंटरनेट पर दीपवीर की शादी से जुड़े भी कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है.
रणवीर की फिल्म पद्मावत के डायलॉग्स के साथ कई फनी जोक्स बनाए गए हैं.
रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत में जिम सरभ ने एक समलैंगिक का किरदार निभाया था जो रणवीर के किरदार से बेहद प्यार करता है. जिम के नाम पर यह मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है- रणवीर की शादी पर सबसे दुखी शख्स.
रणवीर और दीपिका क्योंकि अलग-अलग ट्रैवल साइट्स का ऐड करते हैं, तो इसे लेकर भी उन पर जोक्स बनाए जा रहे हैं.
रणवीर के दीपिका से शादी करने पर कुछ यूजर्स ने दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की खिंचाई की है.
रणवीर की पोशाक को लेकर तमाम तरह के जोक्स इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं. रणवीर अपने आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल हो जाते हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों स्टार्स सिंधी परंपरा से शादी की रस्मों का
निभाएंगे. दीपिका-रणवीर की शादी का समारोह इटली के लेक कोमो में बने
Villa Del Balbianello में हो रहा है. पहले दिन विला को सफेद फूलों से
सजाया गया था. इसके बाद विला को सिंधी रस्मों के लिए लाल फूलों से सजाया
गया है.