Advertisement

मनोरंजन

गली बॉय के प्रमोशन में पहुंचे रणवीर स‍िंह के जूते हुए वायरल

aajtak.in
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • 1/6

रणवीर स‍िंह इन द‍िनों अपकमिंग फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर स‍िंह कोमल नाहटा के शो पर बीती रात पहुंचे. लेकिन इस शो के शूट होने से पहले ही रणवीर के जूते वायरल हो गए हैं.

  • 2/6

रणवीर स‍िंह बॉलीवुड में अपने अतरंगी फैंशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. चैट शो पर रणवीर कलरफुल शूज पहनकर गए. फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए रणवीर ने खुद सबका ध्यान अपने जूतों की तरफ द‍िलाया.

  • 3/6

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो सामने आया है, ज‍िसमें रणवीर स‍िंह के जूते देखकर फैंस उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं. रणवीर भी जवाब में कहते हैं कि ये जूते अंगार हैं.

Advertisement
  • 4/6

बता दें रणवीर स‍िंह-आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी र‍िलीज हो रही है. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रगल‍िंग रैपर ड‍िवाइन और नेजी की लाइफ से जुड़ी हुई है.

  • 5/6

रणवीर सि‍ंह ने इस फिल्म के लिए खास तैयारी की हुई है. एक्टि‍ंग से लेकर स‍िंग‍िंग तक रणवीर अपने हुनर को इस फिल्म में द‍िखाने वाले हैं. हालांकि फिल्म र‍िलीज से पहले ही इसके गाने चर्चा में हैं.

  • 6/6

PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement