एक्टर रणदीप हुड्डा उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं जो अपनी आंखों से भी बात करते हैं, जो बिना बोले भी काफी कुछ कह जाते हैं. रणदीप को भी बॉलीवुड का एक नेचुरल एक्टर माना जाता है.
रणदीप हुड्डा ने फिल्में कम जरूर की हैं, लेकिन जितनी भी की हैं उनका काम हमेशा दमदार दिखा है. एक्टर ने कम समय में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है.
लेकिन जिस रणदीप हुड्डा को बतौर एक एक्टर जानते हैं, असल में वे काफी पढ़े-लिखे भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन में पढ़ाई की थी. उन्होंने एमबीए तक किया है.
सिर्फ यही नहीं रणदीप हुड्डा सुपरफिट भी रहे हैं. वे स्विमिंग और घुड़सवारी में माहिर माने जाते हैं. बताया जाता है कि रणदीप को अपनी इन खूबियों के बलबूते कई अवॉर्ड मिले हैं.
लेकिन रणदीप हुड्डा हमेशा से ही खुदार रहे हैं और अपने परिवार की चिंता करने वाले भी. इसी वजह से जब वे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे थे, तब पॉकेटमनी के लिए घर पर कभी फोन नहीं मिलाया. बल्कि परदेस में टैक्सी चलाई, रेस्ट्रां में काम किया और तो और गाड़िया तक धोईं.