Advertisement

मनोरंजन

इस लुक पर ट्रोल हुईं रागिनी MMS की एक्ट्रेस, लोगों ने नाम दिया 'चम्पावती'

पूजा बजाज
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/6

करिश्मा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पद्मावत लुक में करवाए गए शूट्स की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्ट्रेस पद्मावती के लुक में जच रही हैं. इस लुक में कई फैन्स की उन्हें तारीफें भी मिल रही हैं लेकिन ट्रोलर्स भी पीछे नहीं हैं जो उनके इस लुक पर फनी कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

  • 2/6

करिश्मा के पद्मावत लुक पर एक ट्रोलर ने कमेंट किया है-'पद्मावती की बहन चम्पावती'

  • 3/6

बता दें करिश्मा ने पद्मावत लुक में फोटोशूट करवाने की वजह भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन में बताई है. करिश्मा ने बताया कि वह फिल्म पद्मावत देखने के बाद दीपिका के कि‍रदार की कायल हो गई हैं. इसलिए उन्होंने उनके शक्‍ितशाली औरत के किरदार की छवि को अपनाने की एक कोशि‍श की है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें करिश्मा शर्मा वेब सीरीज रागिनी MMS में अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खि‍यों में रहीं थी.

  • 5/6

करिश्मा शर्मा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. वेब सीरीज में काम करने से पहले वह ये है मोहब्बतें, पवि‍त्र रिश्ता जैसे सीरियल्स में एक्टिंग कर चुकी हैं.

  • 6/6

करिश्मा शर्म पॉपुलर बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा में भी अभि‍नय कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement