Advertisement

मनोरंजन

जब चेहरे को मार गया था लकवा, एक्ट्रेस ने यूं दी थी बीमारी को मात

aajtak.in
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • 1/7

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आंखें, मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं रागेश्वरी लूंबा का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 25 जुलाई, 1977 को हुआ था. रागेश्वरी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन पॉप सिंगर भी रह चुकी हैं. 90 के दशक में रागेश्वरी एक जाना पहचाना नाम था लेकिन इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं.

  • 2/7

रागेश्वरी के चेहरे की मासूमियत को देखते हुए उनको डॉल कहा जाता था. लेकिन कुछ साल पहले वह पैरालाइसिस की शिकार हो गई थीं. उनके चेहरे के दाएं हिस्से पर लकवे का अटैक हुआ था. इसके बाद न तो वह कुछ बोल पाती थीं और न ही ठीक से कुछ खा-पी सकती थीं.

  • 3/7

बीमारी के बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टीम्युलेशन और योग पर रखा. साल भर के भीतर ही उन्होंने खुद को वापस फिट कर लिया.

Advertisement
  • 4/7

रागेश्वरी अपने पति सुधांशु स्वरूप के साथ लंदन में रहती हैं. उन्‍होंने सुधांशु के साथ 27 जनवरी 2014 को शादी की थी. रागेश्वरी ने 2016 में एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया था.

  • 5/7

रागेश्वरी और सुधांशु की मुलाकात उनके पेरेंट्स ने कराई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर ली.

  • 6/7

उन्हें उनके पॉप सिंगिंग करियर से लोगों के बीच पहचान मिली थी. उनके दुनिया, चाहत और रफ्तार एलबम के गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि रागेश्‍वरी नेशनल अवॉर्ड विजेता रहे संगीतकार त्रिलोक सिंह लूंबा की बेटी हैं.

Advertisement
  • 7/7

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement