Advertisement

मनोरंजन

दादी नूतन की तरह नाम कमा पाएंगी प्रनूतन? रिलीज हुई पहली फिल्म

aajtak.in
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/8

लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन सिने जगत की सबसे जानी मानी और उम्दा अदाकारा रही हैं. उनकी अदाकारी ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. बंदिनी, सुजाता, सौदागर, अनाड़ी, तेरे घर के सामने जैसी फिल्‍मों ने उन्‍हें खास पहचान दिलाई. नूतन को बेहतरीन अदाकारा माना जाता है. अपने करियर में उन्होंने अलग अलग तरह के उम्दा रोल किए.

नूतन ने लगातार 5 साल बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीता. उन्हें पद्मश्री खिताब से भी नवाजा गया. बेहतरीन एक्टिंग के लिए आज भी याद की जाने वाली नूतन के परिवार में उन जैसी शोहरत किसी को नहीं मिली. उनके बेटे मोहनिश बहल एक्टिंग की दुनिया में आए जरूर, लेकिन अभिनेता के तौर पर वो संघर्ष करते ही दिखे. मोहनिश को विलेन या दूसरे चरित्र भूमिकाओं के लिए छोटे मोटे रोल ही मिले. अब नूतन की तीसरी पीढ़ी ने फिल्मों में कदम रखा है.

  • 2/8

दरअसल, नूतन की पोती और मोहनिश की बेटी प्रनूतन बहल, सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज भी हो गई है.

  • 3/8

फिल्म में प्रनूतन की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. उनके डेब्यू कॉन्फिडेंट बताया जा रहा है. प्रनूतन के आने के बाद जाहिर सी बात है कि उनकी तुलना दादी से की ही जाएगी. क्या प्रनूतन अपनी दादी नूतन की तरह फेम कमा पाएंगी? फिल्मी दुनिया में प्रनूतन अपनी एक्टिंग के दम पर खरी उतर पाती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
  • 4/8

वैसे बताते चलें कि प्रनूतन को बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देख रही थीं. उन्होंने अपनी दादी और पापा को देखकर ही एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया.

  • 5/8

वैसे प्रनूतन ने वकालत की पढ़ाई की है. प्रनूतन जन्म 10 मार्च 1993 को हुआ था. प्रनूतन की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम कृष्णा है.

  • 6/8

बता दें कि प्रनूतन को एक बात का बहुत अफसोस है कि वो कभी भी अपनी दादी से मुलाकात नहीं कर पाईं. दरअसल, नूतन का निधन 1991 में हो गया था जबकि प्रनूतन 1993 में पैदा हुईं.

Advertisement
  • 7/8

फिल्मों की बात करें तो नोटबुक को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

  • 8/8

फिल्म में अनके अपोजिट जहीर इकबाल हैं. जहीर की भी ये डेब्यू फिल्म है. फिल्म रोमांटिक ड्रामा है. 

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement