Advertisement

मनोरंजन

रोमांटिक सॉन्ग शूट करने ऑस्ट्रिया पहुंचे प्रभास-श्रद्धा, PHOTOS वायरल

aajtak.in
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/7

बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म साहो का टीजर जारी हो चुका है. इसे लोगों ने खासा पसंद किया थ. 1 मिनट 39 सेकेंड के टीजर में फुल ऑन एक्शन का डोज देखने को मिला था. प्रभास के साथ-साथ श्रद्धा कपूर भी एक्शन करते हुए नजर आई थी. अब  प्रभास के फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.

  • 2/7

इन दिनों फिल्म की टीम के साथ प्रभास और श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की टीम ऑस्ट्रिया में है और वहां पर एक रोमांटिक सॉन्ग शूट किया जाएगा.

  • 3/7

बर्फ से ढके पहाड़ों के आस पास शूट के अलावा प्रभास फिल्म की टीम के साथ मस्ती करते नजर आए. यह तस्वीरों से साफ पता चल रहा है.

Advertisement
  • 4/7

साहो में श्रद्धा कपूर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में वह फिल्म में गन चलाते हुए नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा ने कहा था कि सेट  पर गन को हैंडल करना उनके लिए काफी आसान रहा.

  • 5/7

2017 में प्रभास की बाहुबली 2 रिलीज हुई थी. इसके 2 साल बाद प्रभास साहो फिल्म से लौट रहे हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन सुजीत कर रहे हैं.

  • 6/7

इस फिल्म को तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी भाषा में शूट किया जा रहा है. इसके लिए प्रभास ने बकायदा हिंदी सीखी है. उन्होंने बताया था कि वो हिंदी बोलना जानते हैं लेकिन धाराप्रवाह नहीं बोल पाते हैं.

Advertisement
  • 7/7

प्रभास की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेशों में भी हैं. हाल ही में कुछ जापानी फैंस हैदराबाद में प्रभास के घर पहुंच गए थे. इस दौरान कुछ फीमेल फैन्स ने प्रभास के घर के सामने पोज़ भी दिए थे. फैंस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement