Advertisement

मनोरंजन

न्यूयॉर्क फैशन वीक में नि‍क-प्रियंका का लुक छाया, Photos

पूजा बजाज
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/9

न्यूयॉर्क फैशन वीक इवेंट में पहुंचे पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की अपियरेंस बेहद खास नजर आई.

  • 2/9

फैशन वर्ल्ड के इस खास इवेंट में प्रियंका लॉन्च ड्रेस में न्यू ब्राइड की तरह ब्लश करती दिखीं. निक और प्रि‍यंका की जोड़ी इस फॉर्मल लुक में बेहद खास नजर आई.

  • 3/9

निक ने इस खास इवेंट में मंगेतर प्रियंका का हाथ थामे हुए एंट्री की. निक जोनस ने प्रियंका संग ये फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
  • 4/9

न्यूयॉर्क फैशन वीक में आयोजित लग्जरी ब्रांड Ralph Lauren की 50वीं एनीवर्सरी के मौके पर निक और प्रियंका ने Ralph Lauren से भी मुलाकात की.

  • 5/9

इस खास इवेंट से प्रियंका और निक की ये खास कैंडिड फोटो.

  • 6/9

इस साल अगस्त में रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका और निक जोनस का रिश्ता ऑ‍फिशि‍यल हो गया था. अब सभी को इस जोड़ी की वेडिंग डेट की घोषणा का इंतजार है.

Advertisement
  • 7/9

हाल ही में एक टॉक शो के दौरान निक जोनस ने प्रियंका और अपने रिश्ते को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. अपनी रोका सेरेमनी से लेकर प्रियंका और अपने सेलेब्रि‍टी नेम पर जोनस ने चुप्पी तोड़ी है.

  • 8/9

निक से जब पूछा गया कि उनके कोई सेलेब्र‍िटी नाम है तो निक ने बताया कि प्रियंका को हमारा प्रिक नाम पसंद है.

  • 9/9

प्र‍िक के अलावा इस सेलेब जोड़ी को फैन्स निकयांका कहकर भी बुलाते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement