विधानसभा चुनावों के लिए असम में प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचे.
कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर स्थित है. पीएम मोदी ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.
पीएम मोदी ने नवरात्र के पहले दिन देवी के दर्शन करने पर खुशी जाहिर की.
मान्यता है कि मां भगवती के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है. अब असम चुनाव प्रचार के दौरान नवरात्र के पहले ही दिन मोदी देवी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं तो जाहिर है कि उनकी एक इच्छा तो कम से कम असम में सत्ता हासिल करने की होगी ही.
पीएम मोदी बीते 40 वर्षों से नवरात्र का व्रत रखते आ रहे हैं. वो नौ दिन कुछ भी नहीं खाते है. पूरे नौ दिन नींबू पानी या सादा पानी पीते हैं. साथ ही नौ दिन करते हैं दुर्गा सप्तशती का पाठ.
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली करने से पहले मोदी वैष्णो देवी पहुंचे थे और मां शेरावाली के दर्शन किए थे.
पीएम मोदी के साथ असम में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी कामाख्या देवी के दर्शन किए.