करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर पिता बनने वाले हैं. प्रिया सचदेव जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इन दिनों प्रिया का थर्ड ट्रिमेस्टर चल रहा है, दिसंबर में वो बच्चे को जन्म देंगी. संजय कपूर ने अपनी पत्नी प्रिया सचदेव के लिए बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया.
प्रिया सचदेव ने पार्टी में लेवेंडर कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं.
बता दें कि पिछले साल 13 अप्रैल को संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी.
संजय कपूर दिल्ली में सेटल्ड बिजनेसमैन हैं. प्रिया मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक एड फिल्म की थी और तनीषा मुखर्जी व उदय चोपड़ा की 'नील एंड निक्की' में भी काम किया था. प्रिया लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं.
बता दें प्रिया की संजय के साथ ये दूसरी शादी है, उन्हें पहली शादी से एक बेटी सफीरा है. वहीं संजय कपूर को करिश्मा कपूर संग दूसरी शादी से दो बच्चे हैं, बेटी समीरा और कियान है.