Advertisement

मनोरंजन

SUV के हैं शौकीन भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी, लोकगीतों से हुए थे फेमस

वन्‍दना यादव
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 1/10

भोजपुरी के फेमस एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी 1 फरवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. भाेजपुरी गानों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनोज आज बीजेपी सांसद हैं. मनोज के गाने जैसे, बगलवाली जान मारे ली और जिय हो बिहार के लाला लोगों की जुबान पर आज भी चढ़े हुए हैं.

  • 2/10

साल 2003 में मनोज ने फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से एक्ट‍िंग करि‍यर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने मनोज को फेमस किया और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हिट रही.

  • 3/10

बिग बॉस के सीजन 4 में मनोज तिवारी भी कंटेस्टेंट बनकर नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/10

बिहार के कैमूर जिले के अतरवलिया गांव में जन्में मनोज तिवारी की शिक्षा मुख्‍य रूप से उत्‍तर प्रदेश के बनारस में हुई. 

  • 5/10

टीवी पर मनोज ने 2008 में चक दे बच्‍चे नाम के शो से डेब्‍यू किया था.

  • 6/10

मनोज तिवारी का करियर बनारस के मंदिरों से शुरू हुआ था जहां पर वो भजन गाया करते थे. फिल्‍म गैंग ऑफ वासेपुर के गाने जियो हो बिहार के लाला से मनोज को बॉलीवुड में भी अलग पहचान मिली.

Advertisement
  • 7/10

मनोज तिवारी ने 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी लेकिन दोनों ने 2012 में तलाक ले लिया. दोनों की एक बेटी भी है.

  • 8/10

मनोज ने अपने राजनैतिक करि‍यर की शुरुआत 2009 में  समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार में की थी लेकिन गोरखपुर से चुनाव लड़े और भाजपा के योगी आदित्‍यनाथ से हार गए.

  • 9/10

2010 में वे अन्‍ना के भ्रष्‍टाचार विरोधी आंदोलन के साथ जुड़ कर चर्चा में आये. 2014 के आम चुनावों में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए और चुनाव जीत गए.

Advertisement
  • 10/10

मनोज तिवारी के पास कई SUV कार्स हैं और इससे ये पता चलता है कि एक्ट‍ि‍ंग और सिंगिंग के अलावा मनोज को कार का भी काफी शौक है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement