टीवी सीरियल पटियाला बेब्स की चाइल्ड आर्टिस्ट अशनूर कौर (मिन्नी खुराना) को इस वक्त हर तरफ से बधाई मिल रही हैं. इसकी वजह उनका शानदार शो नहीं बल्कि 10वीं में 93 प्रतिशत आए नंबर हैं. अशनूर ने शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच भी पढ़ाई करते हुए CBSE के 10वीं में 93 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं.
अशनूर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए अपने नंबर्स की खुशी जाहिर की. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि कितनी मेहनत के बाद ये नंबर उन्हें मिले.
अशनूर ने पोस्ट में लिखा, हां ये सब मैनेज करना बहुत मुश्किल था. एक तरफ मेरी शूटिंग, दूसरी तरफ मेरी पढ़ाई. लेकिन मैं दोनों के लिए पैशनेट हूं तो सब मैनेज हो गया.
अशनूर ने इंटरव्यू में बताया कि मेकअप रूम में मैं अपनी पढ़ाई करती थी. कई बार शूटिंग के वक्त डायलॉग्स को याद करना हैक्टिक होता था. मैं कई बार सुबह पांच बजे उठ जाया करती थी. शूटिंग पर जाने से पहले अपनी स्टडी को करती थी. इन सबके बीच मेरे स्कूल ने बहुत सपोर्ट किया. उनका कहना था कि मुझे कभी भी एक्ट्रा क्लासेज मिल जाएगी, अगर कहीं कोई भी हेल्प चाहिए.
रिजल्ट आने के बाद अशनूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने बताया, मैं 90% की उम्मीद कर रही थी लेकिन जब मुझे पता चला कि मैंने 93% मार्क्स पाए हैं तो ये सोने पे सुहागा हो गया. मैं बहुत नर्वस थी लेकिन जब मैंने रिजल्ट देखा तो मैं एक्साइटमेंट के मारे जोर से चिल्लाने लगी. मेरी मां भी मेरी साथ थीं. मेरा रिजल्ट देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे. मुझे सेट पर सभी बधाई दे रहे हैं.
अशनूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, कई बार लोग सोचते हैं कि चाइल्ड आर्टिस्ट पढ़ाई में अच्छे नहीं होते हैं. मैंने इस सोच को बदल दिया है. जब लोग फरवरी के महीने में सिर्फ पढ़ाई करते हैं, उस दौरान भी मैंने शूटिंग का शेड्यूल जारी रखा. रात में दो बजे तक पढ़ाई की, सुबह उठना फिर शूटिंग पर जाना. मेरा हार्डवर्क रंग लाया. मैं अपने पापा , मां और शूटिंग सेट पर सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं.
बता दें अशनूर कौन पटियाला बेब्स शो में मिनी खुराना का किरदार निभा रही हैं. ये शो मां बेटी के रिश्ते और उनके संघर्ष की कहानी है.