पिछले कुछ सालों में पंकज त्रिपाठी बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आए हैं. जाहिर सी बात है कि उन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम बनाया है. हालांकि एक साधारण गांव से आने वाले पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े हैं. वे आज भी ग्रामीण जीवन पसंद करते हैं.
पंकज त्रिपाठी ने पिछले दिनों मुंबई के मड आइलैंड में सी फेसिंग घर भी खरीदा. उनके नए घर की तस्वीरें सामने आई हैं. पत्नी मृदुला के साथ गृहप्रवेश पूजा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
उनके नए घर में जो चीज नोटिस करने वाली है वो है खटिया. उनके सी फेसिंग घर
में एक खटिया (चारपाई) भी है. तस्वीर में पंकज और मृदुला पूजा करते दिख रहे
हैं और खटिया उनके पीछे रखी हुई है.
पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े
इंसान हैं. उनका मानना है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने के कारण ही वे इस
सफलता को पूरी तरह से इंजॉय कर पा रहे हैं. कई इंटरव्यूज में उन्होंने कहा
भी है कि गांव से जुड़ा रहना ही उन्हें ऊर्जा देता है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- "मैं और मेरी पत्नी मृदुला अपने 'ड्रीम हाउस' में शिफ्ट हुए हैं. लेकिन मैं आज भी पटना का अपना टीन वाला कमरा नहीं भूल पाता हूं." पंकज अपने पुराने घर को बहुत मिस कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि पंकज त्रिपाठी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द: ताशकंद फाइल्स' में दिख रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश को लेकर बनाई गई है.
इसके
अलावा पंकज एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे. अब वो
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में भी दिखेंगे. बताने की जरूरत
नहीं कि पंकज त्रिपाठी एक्टिंग फ्रंट पर खूब व्यस्त चल रहे हैं.