Advertisement

मनोरंजन

अमिताभ ही नहीं, इन स्टार्स ने भी ईशा अंबानी की शादी में परोसा खाना

महेन्द्र गुप्ता
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • 1/8

मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को अपने आलीशान बंगले एंटीलिया से बड़े शाही अंदाज में की. इस दौरान फिल्म से लेकर खेल और बिजनेस से लेकर राजनीति जगत तक की हस्त‍ियां शामिल हुईं. ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे, जिन्होंने मेहमानों को खास व्यंजन परोसने में आगे बढ़कर मदद की.

  • 2/8

अंबानी की इस रॉयल वेडिंग के फोटो में दिखाई दे रहा है कि शाही भोज में तमाम सितारे खाना परोस रहे हैं. आमिर और अमिताभ ही नहीं, बल्क‍ि शाहरुख खान भी सर्व करते नजर आ रहे हैं.

  • 3/8

अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अंबानी की ओर से मेहमानों की खात‍िरदारी की. ईशा की शादी में मेहमानों को गुजराती व्यंजन परोसे गए.

Advertisement
  • 4/8

ये अपने आप में बेहद शाही थाली नजर आ रही है. इसमें ढोकला से लेकर खांडवी और थेपला से लेकर उंधियू तक परोसा गया.

  • 5/8

ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल संग सात फेरे लिए. इसके बाद वेडिंग रिसेप्शन का सिलसिला चल रहा है. शुक्रवार को आनंद पीरामल की फैमिली ने अपने करीबियों को एक पार्टी दी. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी शामिल हुए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे.

  • 6/8

ईशा और आनंद पीरामल ने शादी के बाद मुकेश और नीता अंबानी से आशीर्वाद लिया. शादी का पूरा वीडियो रियालंस ग्रुप की ओर से जारी किया गया है.

Advertisement
  • 7/8

ईशा और आनंद शादी में एक-दूसरे से मैच‍िंग कलर के आउटफिट में नजर आए. ईशा ने अपनी शादी में ऑफ वाइट लहंगा पहना हुआ था.
PHOTOS : INSTAGRAM

  • 8/8

 ईशा ने गले में कीमती स्टोन्स का हैवी चोकर पहना था जो ब्राइड लुक को और खूबसूरत बना रहा था. लेकिन उनके इस लुक को सबसे ज्यादा एक चीज स्पेशल बना रही थी वो थी मां नीता अंबानी की शादी की साड़ी, जो तकरीबन 35 साल पुरानी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement