नेपाली एक्ट्रेस प्रियंका कार्की नेपाली सिनेमा में अपने अभिनय और बोल्ड स्टेटमेंट्स की वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं. फिल्मों में लगभग सात साल से काम कर रहीं प्रियंका ने कम समय में ही लोगों के बीच अच्छी पहचान बना ली है. उनके टैलेंट्स को देखते हुए कई बार उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से भी हो चुकी है.
प्रियंका का जन्म 27 फरवरी 1987 में काठमांडू नेपाल में हुआ था. उनके पिता भूपेंद्र कार्की और मां रक्षा मल्होत्रा कार्की हैं. आइए जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
प्रियंका अपने एकेडमिक में काफी अच्छी रही हैं. यही वजह है कि उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहते हैं. साल 2005 में उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और वे मिस टीन नेपाल चुनी गई. इसके बाद 2006 में उन्होंने कांतीपुर टेलीविजन के 'सेलुलॉयड' नाम के प्रोग्राम में बतौर काम किया. बाद में उन्होंने खुद का फैशन और लाइफस्टाइल प्रोग्राम 'द ग्राम फैक्टर' शुरू किया.
प्रियंका ने अपनी हायर एजुकेशन अमेरिका से पूरी की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अलाबामा से फिल्म मेकिंग में अपनी हायर डिग्री कंप्लीट की है. फिल्मों में हाथ आजमाने से पहले प्रियंका मिस टीन नेपाल, वीजे, सिंगर, कोरियोग्राफर और मॉडल रह चुकी हैं. फोलियो मैगजीन के एक सर्वे के मुताबिक प्रियंका को नेपाल के चौथी सबसे सेक्सिएस्ट महिला चुना गया था.
प्रियंका कार्की का नाम कई बार कंट्रोवर्सिज में भी आ चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका अपने उप्स मोमेंट के कारण कंट्रोवर्सी में आ चुकी हैं. दरअसल, 2014 में आई नाई नाभन्नू ला 2 मूवी की सक्सेस पार्टी के दौरान एक जनर्लिस्ट ने प्रियंका की फोटो ली थी. उसमें प्रियका के अंडरवियर की तस्वीर हाईलाइटेड थी. इस मामले को लेकर प्रियंका ने फिल्म जनर्लिस्ट एसोसिएशन को लेटर लिखा था. उनका कहना था कि उनकी फोटो को फोटोशॉप किया गया था.
इसके अलावा प्रियंका अपनी कार कंट्रोवर्सी के लिए भी बहुत चर्चा में रहीं. दरअसल, प्रियंका ने 2015 में नेपाल में आए भयंकर भूकंप के दो दिन बाद नई ह्यूंडई टस्कन कार खरीदी थी. लेकिन नेपाल के जाने माने अखबार डेली नागरिक में यह दावा किया गया था कि प्रियंका ने भूकंप पीडितों के लिए इकट्ठा किए गए पैसों से कार खरीदी है. बाद में इन अफवाहों को गलत साबित करते हुए प्रियंका ने अपने पैसों का पूरा ब्यौरा सामने रखा था.
इस साल फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका ने नेपाल का प्रतिनिधित्व किया था. 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने देश को रिप्रेजेंट करने वाली प्रियंका को नेपाल फिल्म इंडस्ट्री की पहली ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर चुना गया था. हालांकि प्रियंका से पहले भी नेपाली एक्ट्रेस अंजली लामा भी कान्स का हिस्सा रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के अंदाज में शेयर कुछ फोटोज को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है.
फिल्मी करियर की बात करें तो प्रियंका कार्की ने 2012 में फिल्म 3 लवर्स से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद कॉलीवुड, विजिलेंट 3डी, कर्कश, नेपतिया, झोले, नाई ना भन्नू ला 2, आवारन, मेरो बेस्ट फ्रेंड, हसिया, कबड्डी कबड्डी, छक्का पंजा, छक्का पंजा 2, नाई ना भन्नू ला 3, प्रेम दिवस आदि कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. 2015 में आई फिल्म सुन्ताली में प्रियंका के किरदार को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड और नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2017 से नवाजा गया.