Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड से गायब है सुष्मिता के बॉयफ्रेंड को डेट करने वाली ये एक्ट्रेस

aajtak.in
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • 1/12

आपको साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'गरम मसाला' तो याद ही होगी. इसी फिल्म से अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. आज नीत का जन्मदिन है और वो 33 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 20 जून 1984 को बिहार के पटना में हुआ था.

  • 2/12

नीतू ने साल 2005 में फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में उन्होंने स्वीटी नाम की एयरहॉस्टेस का रोल निभाया था. फिल्म में उन्होंने अक्षय की मंगेतर का रोल निभाया था.

  • 3/12

इसके बाद नीतू ने 'ट्रेफिक सिग्नल', 'ओए लकी, लकी ओए', '13बी' जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं.

Advertisement
  • 4/12

साल 2009 में नीतू अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने द मैन मैगजीन के कवर फोटो के लिए मॉडल कृषिका गुप्ता के साथ फोटोशूट करवाया था जिसे लेकर वो काफी चर्चा में रही थीं.

  • 5/12

साल 2010 में उनका नाम अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ जुड़ने लगा. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

  • 6/12

दोनों का रिश्ता लगभग 3 साल तक चला लेकिन साल 2013 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement
  • 7/12

खबरों की मानें तो नीतू रणदीप से शादी करना चाहती थीं लेकिन वो उनके किसी तरह के कमिटमेंट के लिए राजी नहीं थे. इसलिए दोनों अलग हो गए.

  • 8/12

नीतू को डेट करने से पहले रणदीप अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं. दोनों ने एक दूसरे को साल 2004 से 2006 तक यानी लगभग 2 साल तक डेट किया था.

  • 9/12

बता दें कि नीतू का जन्म पटना में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से की है.

Advertisement
  • 10/12

उन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं. साल 1997 में उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में हुए वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

  • 11/12

हालांकि नीतू बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वो लेतेगु और तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं.

  • 12/12

इसके अलावा नीतू ने भोजपुरी फिल्म 'देसवा' और मैथिलि फिल्म 'मिथिला मखान' फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement