'कुमकुम भाग्य', 'पवित्र रिश्ता' जैसे कई शोज में नजर आईं एक्ट्रेस सुवाती आनंद भी नागिन सीजन 2 का हिस्सा बनेंगी.
'नागिन सीजन 2' में इस बार मौनी रॉय के साथ एक्टर करणवीर बोहरा नजर आएंगे. इस सीजन में करण शो में लीड मेल के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
सीरियल 'दहलीज' में नजर आने वाले एक्टर आर्यन पंडित को भी 'नागिन सीजन 2' के लिए साइन किया गया है. आर्यन सीरियल में करणवीर बोहरा के कजिन का किरदार अदा करेंगे.
सीरियल 'विषकन्या' के एक्टर अमित खन्ना भी 'नागिन 2' में नजर आएंगे.
'कसम' सीरियल में नजर आने वाले एक्टर ललित बिष्ठ को भी 'नागिन 2' में पॉजिटिव किरदार के लिए चुना गया है. 'नागिन 2' में ललित एक महीने के लिए कैमियो रोल में नजर आएंगे.