कलर्स के सुपरहिट शो नागिन 4 के नए एपिसोड्स की शूटिंग हो चुकी है. सोशल मीडिया पर नागिन 4 के आखिरी दिनों की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट साथ में तस्वीरें क्लिक करा रही हैं. नागिन 4 के बंद होने से सभी एक्टर्स दुखी हैं. कई सितारे सेट पर आखिरी दिन इमोशनल हुए.
इस तस्वीर में विजेंद्र अपनी ऑनस्क्रीन बहन संग नजर आ रहे हैं. विजेंद्र के सिर से खून भी निकल रहा है. ये क्लाइमैक्स के दमदार एक्शन सीक्वेंस की तरफ इशारा करता है.
सेट पर शूट के दौरान मस्ती करती लेडीज गैंग. इस सेल्फी फोटो में बिहाइंड द कैमरा लेडीज पोज दे रही हैं.
आखिरी एपिसोड में निया शर्मा की एक बार फिर से विजेंद्र संग शादी होगी. फैंस निया को फिर से ब्राइडल अवतार में देखेंगे.
एक्टर कुणाल सिंह शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग के दौरान काफी इमोशनल हुए थे. वे शो में लीड एक्टर विजेंद्र यानी देव के भाई के रोल में दिखे.
ब्राइडल अवतार में निया शर्मा की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. निया शर्मा की जितनी तारीफ की जाए कम है, वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
नागिन 4 का क्लाइमैक्स धमाकेदार होने वाला है. शो के आखिर में लाल टेकड़ी मंदिर का राज खुलेगा. इस राज को जानने के पीछे अब तक शो में कई मौतें हो चुकी हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM