Advertisement

मनोरंजन

मोहम्मद अजीज ने 19000 गानों को दी आवाज, ये 10 हैं सबसे मशहूर

पुनीत पाराशर
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, मंगलवार को वह मुंबई पहुंचे थे जहां दोपहर 3 बजे के करीब उनकी तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक, घर लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई. ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया और सिंगर की बेटी को इस बात की जानकारी दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने अजीज को मृत घोषित कर दिया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीज ने तकरीबन 19000 गानों को आवाज दी. हालांकि mdaziz.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक अजीज ने 17000 गाने गाए. वह अपनी आवाज के जरिए हमेशा इस दुनिया में जीवित रहेंगे. चलिए आपको बताते हैं अजीज के 10 सबसे मशहूर नगमों के बारे में.

अजीज ने "खुदगर्ज" फिल्म के मशहूर गाने 'मैं से ना मीना से ना साकी से' को अपनी आवाज दी.

  • 2/10


फिल्म खुदागवाह का गाना- तू ना जा मेरे बादशाह.

  • 3/10

फिल्म जान की बाजी का गाना- आते आते आते तेरी याद आ गई.

Advertisement
  • 4/10

बीवी हो तो ऐसी फिल्म का गाना- फूल गुलाब का.

  • 5/10

राम अवतार फिल्म का गाना- उंगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना.

  • 6/10

दिल है बेताब फिल्म का गाना- तेरा गम अगर न होता तो शराब मैं न पीता.

Advertisement
  • 7/10

फिल्म स्वर्ग का गाना- ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा.

  • 8/10

फिल्म राम अवतार का गाना- तेरी बेवफाई का शिकवा करूं तो ये मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी.

  • 9/10


फिल्म क्रोध का गाना- ना फनकार तुझसा.

Advertisement
  • 10/10

फिल्म राम लखन का सुपरहिट सॉन्ग- माई नेम इज लखन.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement