बचना ऐ हसीनों फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मिनिषा लांबा की पर्सनल लाइफ इस वक्त चर्चा में है. उन्होंने अपने पति रयान थाम से पांच साल के रिलेशन के बाद तलाक ले लिया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया कि अब वे और रयान कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं.
दो साल पहले 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था. खबरें थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे. दो साल से चल रही इन खबरों को सच बताते हुए आखिरकार मिनिषा ने पति संग तलाक को लेकर पब्लिकली अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
E-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मिनिषा ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया- 'रयान और मैं अब पूरी तरह अलग हो चुके हैं. कानूनी तौर पर यह अलगाव हो चुका है.'
बता दें मिनिषा और रयान की शादी को पांच साल पूरे हो चुके थे. दोनों की मुलाकात 2013 में जुहू स्थित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी. दोनों की पहचान और और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
दो साल तक डेटिंग के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया. 6 जुलाई 2015 को उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. इसमें उनके घरवाले, कुछ दोस्त और करीबी ही शामिल हुए थे.
बता दें रयान थाम, पूजा बेदी के कजिन हैं. वहीं प्रोफेशन की बात करें तो उनका होटल का बिजनेस है. या यूं कहें कि वे एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं.
वर्कफ्रंट पर मिनिषा ने 2005 में फिल्म यहां से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया था. इसके बाद कॉरपोरेट, हनीमून ट्रैवल्स, दस कहानियां, किडनैप, शौर्य, अनामिका समेत कई और भी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म बचना ऐ हसीनों से पहचान मिली.
उन्हें पिछली बार 2017 में फिल्म भूमि में देखा गया था. 2014 में मिनिषा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. वे बिग बॉस के घर से 42वें दिन ही बाहर निकल गई थीं.
यूं लाइमलाइट में कम आने वाली मिनिषा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Photos: Facebook/Instagram