मेट गाला 2019 की शुरुआत न्यूयॉर्क में हो चुकी है. इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के चुनिंदा सितारों ने शिरकत की. फैशन और ग्लैमर के लिए मशहूर इस इवेंट में स्टार्स ने बोल्ड अंदाज में एंट्री की. सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. साल 2019 में मेट गाला की थीम है Camps: Notes on fashion. इसे फॉलो करते हुए दीवा ने रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे.
केटी पेरी लैम्प ड्रेस में नजर आईं. इस फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
अमेरिकन एक्टर Michael Urie का "अर्धनारीश्वर" लुक लाजवाब है. Michael Urie का ड्यूल लुक अट्रैक्शन प्वाइंट रहा. उन्होंने मेल और फीमेल दोनों ही गेटअप को अपनाया था.
मेट गाला में एक्ट्रेस का वियर्ड फैशन चर्चा में बना हुआ है. इन लुक्स पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
जेनिफर लोपेल सिल्वर ड्रेसे में काफी खूबसूरत नजर आईं.
Billy Porter का गोल्डन लुक मेट गाला सबसे ज्यादा अट्रैक्शन में छाया रहा.
Janelle Monáe की विंक ड्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रही.
लेडी गागा पिंक केप ड्रेस में अपने अंदाज में एंट्री करती नजर आईं. लेडी गागा ने एक साथ चार ड्रेसेज में पोज देते हुए सबको चौंका दिया.
न्यूयॉर्क में इस बार 71वें मेट गाला का आयोजन किया गया.
Jared Leto की एंट्री किसी हॉरर किरदार से कम नहीं थी. इसकी वजह थी उनके हाथ उनकी शक्ल का आर्टिफिशियल हेड.
Cardi B की मरून गाउन में नजर आईं. ड्रेस के साथ अटैच ट्रेल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट दे रहा था.