बिग बॉस 9 की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी का ट्रोलिंग से पुराना नाता है. मंदाना सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसलिए उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है. हेटर्स ने एक बार फिर से मंदाना करीमी को निशाना बनाया है. मंदाना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मंदाना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में मंदाना पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में मंदाना मिरर के सामने बिकिनी पहने सेल्फी वीडियो बना रही हैं. इन्हीं दोनों वीडियो पर हेटर्स भड़क गए हैं.
ट्रोलर्स ने रमजान के पाक महीने में मंदाना करीमी के बिकिनी में वीडियो शेयर करने पर आपत्ति जताई है. मंदाना के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- "तुम उन लोगों के लिए समस्या हो जिन्होंने रमजान के रोजे रख रहे हैं."
सोशल मीडिया पर धर्म के तमाम ठेकेदारों ने मंदाना करीमी को कपड़ों पर ज्ञान दिया है. लेकिन मंदाना करीमी ने ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लिया है. उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट से ये बिकिनी वीडियो नहीं हटाए हैं.
हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने मंदाना करीमी के बिकिनी वीडियो को पसंद किया है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब मंदाना ने इंस्टा पर बिकिनी वीडियो शेयर किया हो. मंदाना अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें फैंस संग साझा करती रहती हैं.
मंदाना करीमी ने अपना घटाया है. इन दिनों मंदाना परफेक्ट बॉडी शेप में हैं. पिछले दिनों मंदाना ने फैट टू फिट लुक शेयर किया था. मंदाना वर्कआउट की वजह से स्लिम लुक पाने में कामयाब हुई हैं.