डायरेक्टर बी आर चोपड़ा के फेमस सीरियल महाभारत दशकों बाद दोबारा टीवी पर छाया हुआ है. पांडवों और कौरवों की इस गाथा को 80 के दशक में जनता ने खूब पसन्द किया था और एक बार फिर ये सभी का फेवरेट बन गया है. डीडी चैनल अपने पुराने सीरियलों को जनता के लॉकडाउन में समय बिताने के लिए वापस ला रहा है और ऐसे में महाभारत का आना भी दर्शकों के लिए खुशी की बात है. हालांकि आप के समय में इस सीरियल में काम कर चुके बहुत से कलाकार जीवित नहीं हैं.
जहां एक तरफ रामायण सीरियल के कलाकार अपने शो को टीवी पर देख भावुक हो रहे हैं वहीं महाभारत के बहुत सी ऐसे कलाकार हैं, जो काफी समय पहले दुनिया छोड़ चुके हैं. आइए आपको इनके बारे में बताएं:
धर्मेश तिवारी- कृपाचार्य
एक्टर धर्मेश तिवारी ने महाभारत में कृपाचार्य की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्होंने महाभारत और बर्बरीक नाम के शो का लेखन और निर्देशन भी किया था. वे 2001 में Cine and TV Artistes Association के जनरल सेक्रेटरी रहे और 2003 में FWICE यानी Federation of Western India Cine Employees के प्रेसिडेंट भी रहे. साथ ही उन्होंने ABP न्यूज चैनल पर प्रधानमंत्री नाम के शो में जसवंत सिंह का किरदार भी निभाया था. साल 2014 में उनकी डायबिटीज की वजह से मौत हो गई. वे 63 साल के थे.
दारा सिंह- हनुमान
रामायण और फिर महाभारत में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह बेहद फेमस थे. उन्होंने ना सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी बढ़िया काम करके दिखाया था. उनकी फेमस फिल्मों में जब वी मेट, कल हो न हो संग कई नए और पुराने जमाने की फिल्में शामिल हैं. एक्टिंग के अलावा दारा सिंह डायरेक्टर भी थे. साल 2012 में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. डॉक्टर्स ने बताया था कि उनका दिमाग खून ना पहुंचने की वजह से डैमेज हो गया है. 11 जुलाई 2012 को उन्होंने अपने मुम्बई वाले घर में दम तोड़ दिया था.
गोगा कपूर- कंस
सीरियल महाभारत में गोगा कपूर ने कंस की भूमिका निभाई थी. गोगा कपूर बॉलीवुड के फेमस विलेन्स में से एक थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों तूफ़ान और अग्निपथ के साथ-साथ कई और फ़िल्मों में विलेन का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कयामत से कयामत तक, रजा को रानी से प्यार हो गया और रिफ्यूजी जैसी फिल्मों में भी काम किया था. साल 2011 में 70 वर्षीय गोगा कपूर ने लंबी बीमारी की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया.
राजेश विवेक- वेद व्यास
एक्टर राजेश विवेक ने महाभारत में वेद व्यास का किरदार निभाया था. इस सीरियल से पहले उन्होंने फिल्म गांधी (1982) में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का किरदार निभाया था. सीरियल महाभारत के फेमस होने के बाद राजेश ने टीवी शो देवों के देव महादेव और फिल्में जैसी लगान, स्वदेस और जोधा अकबर आदि में काम किया था. साल 2016 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे 66 साल के थे.
वीरेंदर राजदान- विदुर
वीरेंदर राजदान ने महाभारत में विदुर का किरदार निभाया था. हालांकि उन्हें 1982 की फिल्म गांधी में मौलाना आजाद का किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जंजीर, आजा मेरी जान, यार मेरी जिंदगी आदि संग अन्य में काम किया था. साल 2003 में 53 वर्ष की उम्र में वीरेंदर से दुनिया को अलविदा कह दिया था.