Advertisement

मनोरंजन

बिल्कुल अलग है अरिजीत की लव स्टोरी, तलाक लेकर की थी शादी

पूजा बजाज
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/9

बैक टू बैक सुपरहिट गाने देने वाले शानदार सिंगर अरिजीत सिंह‍ का आज जन्मदिन है. अपनी सुरीली  आवाज से दीवाना बना चुके अरिजीत के सिंगिंग करियर के बारे में हर कोई जानता हैं लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से वाकिफ हों. अरिजीत की लव लाइफ भी अनोखी रही है आइए जानते हैं हिट रोमांटिक गाने देने वाले इस सिंगर के रियल लाइफ रोमांस के बारे में

  • 2/9

अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे. वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है.  अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय भी तलाकशुदा थीं . इस बात की भी खूब चर्चा रही थी कि अरिजीत का पहली पत्नी से तलाक लेना इतना आसान नहीं रहा था.

  • 3/9

अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं. उनकी फैमली संगीत से जुड़ी है. उन्होंने शुरुआती संगीत अपनी मां से भी सीखा जो कि गाने के साथ-साथ तबला वादन भी करती हैं.

Advertisement
  • 4/9

2005 में उन्होंने अपने गुरू राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर रियलिटी शो फेम गुरूकुल का ऑडीशन दिया. पहले तो अरिजीत झिझक रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इसमें हिस्सा लिया. हालांकि वह फाइनल में हार गए थे.

  • 5/9

इसके बाद उन्होंने दूसरे रियलिटी शो 10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया'. इसमें फेम गुरूकुल और इंडियन आइडल के विजेताओं के बीच मुकाबला था. शो जीतने के बाद, सिंह ने अपना रिकॉर्डिंग सेटअप तैयार किया.  

  • 6/9

शुरुआत में उन्होंने असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया. 2010 में अरिजीत ने प्रीतम चक्रवर्ती के साथ तीन फिल्मों में गोलमाल 3, क्रुक, और एक्शन रीप्ले काम किया.

Advertisement
  • 7/9

सिंगिंग में उन्होंने डेब्यू 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’से किया. अरिजीत के अलावा इस गाने को उनके अलावा मोहम्मद इमरान और साइम भट्ट ने भी गाया है. यह गाना 2009 में ही रिकॉर्ड हुआ था लेकिन रिलीज 2011 में हुआ.

  • 8/9

इसके बाद साल 2013 में आशिकी 2 के गानों ने उन्हें सबसे पॉपुलेरिटी दी. अपने गानों के चलते ही ये फिल्म म्यूजिकल हिट रही थी. 'तुम ही हो' गाने के लिए फिल्मफेयर, मिर्ची अवॉर्ड समेत 9 अवॉर्ड्स मिले.

  • 9/9

2014 में अरिजीत को अपने दो पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टरों साजिद-वाजिद और ए आर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला. साल 2016 में उन्हें फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने चन्ना मेरेया के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला. इसके अलावा इसी गाने के लिए 2017 में मिर्ची अवॉर्ड्स में नोमिनेट किया गया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement