Advertisement

मनोरंजन

TV इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल है बीजेपी नेता लालजी टंडन का पोता

aajtak.in
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/10

मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वर‍िष्ठ नेता लालजी टंडन का निधन हो गया. आपको यह जानकर हैरानी होगी क‍ि टीवी के टॉप स्टार कुशाल टंडन उनके पोते हैं. जी हां, बेहद फेम कुशाल टंडन के दादाजी थे दिवंगत नेता लालजी टंडन.

  • 2/10

हाल ही में कुशाल ने अपने होमटाउन लखनऊ जाते हुए एक वीड‍ियो भी साझा किया था. यह वीड‍ियो लगभग सात दिन पुराना है. इसमें वे अपने भाई-बहनों के साथ नजर आ रहे थे.

  • 3/10

वहीं कुशाल के दादाजी गर्वनर लालजी टंडन कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी खराब तबीयत को देख मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था.

Photos: ANI

Advertisement
  • 4/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समस्त नेताओं ने लालजी टंडन को श्रद्धांजल‍ि दी है. लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.



Photos: ANI

  • 5/10

बात करें कुशाल की, तो वे एक पॉलिट‍िकल पर‍िवार से आते हैं. इस बात का जिक्र करते उन्हें कभी नहीं देखा गया है. उनके पिता बिल्लू टंडन पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनकी मां का नाम संध्या टंडन है.

  • 6/10

कुशाल सोशल मीड‍िया पर अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. मम्मी-पापा के अलावा वे अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ भी काफी क्लोज नजर आते हैं.

Advertisement
  • 7/10

कुशाल ने मॉडल‍िंग के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा. एक सफल मॉडल बनने के बाद उन्होंने 2011 में एक हजारों में मेरी बहना है शो से एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की.

  • 8/10

इसके बाद नच बल‍िए, बिग बॉस, फ‍ियर फैक्टर में भी वे नजर आए. सीरियल बेहद में कुशाल, जेनिफर विंगेट के अपोजिट कास्ट किए गए थे. इस शो ने जितनी पॉपुलैरिटी जेनिफर को दी उतने ही मशहूर कुशाल भी हुए.


  • 9/10

हाल ही में उनकी डिजिटल मूवी 'अनलॉक' रिलीज हुई है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में कुशाल ने हिना खान के साथ काम किया है.


Advertisement
  • 10/10

कुशाल और एक्ट्रेस गौहर खान अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे. 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब कुशाल टंडन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं.

PHOTOS: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement