Advertisement

मनोरंजन

तो इस वजह से नहीं तय हो पाई है डेट? प्रियंका-निक यहां करेंगे शादी

हंसा कोरंगा
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • 1/7

प्रियंका चोपड़ा की सगाई और रोके के बाद फैंस के बीच उनकी शादी ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि अक्टूबर में दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन ऐसी सभी खबरों को एक्ट्रेस की मां, मधु चोपड़ा ने सिरे से नकारा है.

उन्होंने प्रियंका की शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने बताया कि प्रियंका-निक की शादी की तारीख अभी तय ही नहीं हुई है. जो तारीखें बताई जा रही हैं वो मनगढ़ंत हैं.

  • 2/7

DNA को दिए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा, ''अभी हमने शादी की तारीख पर फैसला नहीं किया है. ये बहुत जल्दी है. सभी अफवाहें बेबुनियाद हैं. प्रियंका-निक के फिलहाल अपने वर्क कमिटमेंट्स हैं जिसे उन्हें पहले पूरा करना है.''

  • 3/7

मधु यह भी कहती हैं, ''कब शादी होगी और कहां शादी होगी, ये सब तय करने में प्रियंका-निक को अभी और समय लगेगा. ''

Advertisement
  • 4/7

उधर, सूत्रों का दावा है कि प्रियंका-निक हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. दरअसल, दोनों शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं. हवाई निक के लिए अच्छा ऑप्शन भी है क्योंकि उन्हें समंदर काफी पसंद है.

  • 5/7

मधु चोपड़ा ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि रोका सेरेमनी के दिन पूजा में निक ने मंत्रों का बिल्कुल सही उच्चारण किया. वे कहती हैं, ''पूजा के दौरान निक ने प्रार्थना को काफी एंजॉय किया. ये उनके लिए नया था और उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. वे वही कर रहे थे जो पंडितजी कह रहे थे. निक और उनके परिवारवालों ने पूजा को खूबसूरती से निभाया. वे अच्छे लोग हैं.''

  • 6/7


उन्होंने कहा, ''प्रियंका जानती थी कि मैं शादी से पहले रोका चाहती हूं. इसलिए उसने कभी ना नहीं कहा. मैंने कभी अपने विचार नहीं थोपे. लेकिन मैं पारंपरिक भारतीय शादी चाहती हूं. यही मेरी इच्छा है. मैंने रोका सेरेमनी पूजा-पाठ के साथ शुरू की. जब प्रियंका ने मुझे कहा कि वो शादी करना चाहती हैं तो मैं काफी खुश हुई.''

Advertisement
  • 7/7

निक की तारीफ करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा, ''मुझे प्रिंयका के फैसले पर भरोसा है. निक काफी शांत और मैच्योर हैं. वे शानदार इंसान हैं. हमारे परिवार के सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं. वे बड़ों का सम्मान करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement