Advertisement

मनोरंजन

KGF स्टार यश का दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेशन, Photos वायरल

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • 1/6

सुपरहिट कन्नड़ फिल्म KGF के रॉकिंग स्टार यश ने चेन्नई में अपने करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. KGF की रिलीज के बाद से वे साउथ इंडियन सिनेमा में सेंसेशन बनकर उभरे हैं. यश की हालिया रिलीज देशभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहेते एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं.

  • 2/6

हालांकि इस साल यश दिग्गज एक्टर अंबरीश (Ambareesh) के निधन की वजह से बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. वे अंबरीश की फैमिली के काफी करीबी माने जाते हैं. खबरें हैं कि ग्रैंड पार्टी ना कर यश अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं.

  • 3/6

यश ने चेन्नई में छोटा सा सेलिब्रेशन किया और केक काटा. बता दें, KGF पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर जीरो और सिम्बा जैसी बड़ी फिल्म रिलीज के बावजूद KGF को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

Advertisement
  • 4/6


KGF ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यश के 33वें जन्मदिन पर उन्हें फैंस ने 200 करोड़ी इनाम दिया है. मूवी के हिंदी वर्जन की कमाई भी उल्लेखनीय है.

  • 5/6


KGF के हिंदी वर्जन ने अब तक 37.20 करोड़ कमाए हैं. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म दो भागों में है. पहले भाग को देखने को बाद दर्शकों के बीच दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म में यश गैंगस्टर के रोल में हैं.

  • 6/6

कुछ समय पहले यश के घर पर इनकम टैक्स के अफसरों की छापेमारी की खबर आई. रेड पर यश का रिएक्शन भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि सच्चाई सामने आएगी.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement