कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में बुधवार को हॉटसीट पर पहुंचीं एडवोकेट राजरानी भल्ला. वो पेशे से वकील हैं और अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन. राजरानी ने शो में अमिताभ बच्चन को बताया कि आज मेरा हॉट सीट पर आपके सामने बैठना करोड़ों जीतने के बराबर है. अमिताभ बच्चन ने ये सुनते ही मुस्कुरा कर कहा ये तो हर कोई कहता है, लेकिन अमिताभ की इस बात का जवाब राजरानी ने एक वाकया बता कर दिया. जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन कुछ बोल नहीं सके.
राजरानी भल्ला ने केबीसी में हॉटसीट पर पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बताया कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने शो में पहुंचते ही अमिताभ के लुक्स की तारीफ की. राजरानी भल्ला के कमेंट को सुनते ही बिग बी ने कहा कि आपने तो मुझे कठघरे में खड़ा कर दिया. ऐसी बातें करके आप लोग चुप करा देते हैं.
राजरानी भल्ला ने सवालों-जवाबों के बीच अमिताभ बच्चन से कहा कि सर मेरा यहां पर होना किस्मत है. ये सबकुछ कहीं न कहीं लिखा है. अमिताभ इस बात को समझ नहीं सके तो राजरानी भल्ला ने कहा, मैं आपके घर के बाहर अपने बच्चों को लेकर गई थी. घंटों इंतजार किया, सोचा सर से एक बार मिलना होगा, गाड़ी निकलेगी तो एक झलक दिखाई देगी.
आपके गार्ड ने कहा कि किनारे खड़े होकर तस्वीरें लीजिए, हमें तो लगा बस आप आने वाले हैं. तभी मेरे बेटे ने गूगल पर पता किया कि आप तो शहर में ही नहीं हैं. हम फिर आपके घर से लौट आए. अब एक दिन आज है कि मैं आपके सामने हॉट सीट पर बैठी हूं, इसे लिखा होना ही तो कहेंगे.
राजरानी भल्ला की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन अपने फैन का प्यार देखकर बेहद खुश नजर आए. थोड़ी देर बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आगे जो सवाल पूछने जा रहा हूं क्या ये बात भी लिखी हैं कि आप उसका सही जवाब दे सकती हैं? बिग बी की हाजिर जवाबी सुनकर राजरानी भल्ला भी हंसी रोक नहीं सकीं.
बता दें कंटेस्टेंट राजरानी भल्ला ने अमिताभ बच्चन के लिए खास कविता भी सुनाई. केबीसी में राजरानी भल्ला के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने इस सीजन में अब तक फास्टर फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब दिया है.
PHOTOS: सोनी लिव स्क्रीन शॉट