कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म का 'लुका छिपी' का ट्रेलर
गुरुवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दैरान कार्तिक और कृति खूब
मस्ती करते नजर आए. इस दौरान फिल्म की ज्यादातर स्टार कास्ट नजर आई.
यहां कार्तिक और कृति फिल्म के पोस्टर की तरह पोज देते भी दिखे. दोनों
ने गले में फूलों की माला पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे के
मुंह पर उंगली रखकर तस्वीरें खिंचवाई. फिल्म के लीड किरदारों में कार्तिक और कृति सेनन ही हैं.
कुछ फोटो में कृति ने लाल दुपट्टा भी कैरी किए नजर आ रही हैं. वहीं कार्तिक ने पगड़ी पहनी हुई है. पूरी टीम ने फिल्म को लेकर माहौल बनाया था. शादी का सीन भी क्रिएट किया गया. सभी को माला पहनाई गई.
लुका छिपी में अक्षय कुमार की फिल्म अफलातून का गाना, 'ये खबर छपवा दो अखबार में' का रीमेक भी है. इसे मीका ने गाया है. फिल्म को निर्माता दिनेश विज़ान ने प्रोड्यूस किया है.