Advertisement

मनोरंजन

करीना और बेटी समायरा संग करिश्मा की क्यूट सेल्फी, वायरल

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • 1/7

इन दिनों करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान, बेटी समायरा कपूर, मां बबीता कपूर और पूरे परिवार के साथ छुट्ट‍ियां मना रही हैं. वकेशन लोकेशन से करिश्मा ने बहन करीना और बेटी समायरा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में करिश्मा पाउट करते हुए और समायरा जीभ निकाले दिखाई दे रही हैं.

  • 2/7

बता दें कि करिश्मा अपने परिवार के साथ मां बबीता का 72वां जन्मदिन मनानें इस अनडिस्क्लोज्ड लोकेशन पर गई हैं. उन्होंने लोकेशन से प्लेन के नजदीक पूरी टीम की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनकी मां और बेटे कियान राज कपूर और तैमूर भी नजर आ रहे हैं.

  • 3/7

बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और करिश्मा-करीना की मां बबीता ने 20 अप्रैल को अपना 72वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ वक्त बिताया.

Advertisement
  • 4/7

इस मौके पर करिश्मा स्ट्रीप्ड मस्टर्ड कुर्ते में नजर आईं. बबीता ने भी वाइट एंड ग्रे कलर की स्ट्रीप्ड टॉप पहन रखी थी. वहीं करीना वाइट सूट में नजर आईं.

  • 5/7

वकेशन पर ग्रीन शर्ट पहने तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सैफ अली खान तैमूर की तस्वीरें लेने को लेकर पैपराजी से नाराज चल रहे थे.

  • 6/7

खबर यहां तक थी कि सैफ ने पैपराजी के खिलाफ पुलिस में श‍िकायत तक कर दी है. हालांकि बाद में सैफ ने किसी पुलिस श‍िकायत से इनकार किया था.
 

Advertisement
  • 7/7

बबीता के बर्थडे पर करिश्मा ने उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. 72 साल की उम्र में भी बबीता काफी एक्ट‍िव हैं. वे बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस साधना की कजिन हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement