भारत ने 26 जुलाई को 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर फतेह पा ली थी. इस दिन को तब से करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे ऑपरेशन विजय की कामयाबी के तौर पर भी देखा जाता है. भारत रविवार को इस खास दिन की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. सिनेमा में इस जंग के आधार पर तमाम फिल्में बनी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में प्रीती जिंटा, शरद कपूर, अमिताभ बच्चन, आदित्य श्रीवास्तव, ओम पुरी और बोमन ईरानी ने अहम भूमिका निभाई थी.
फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, अजय देवगन और संजय दत्त ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म उस वक्त काफी लोकप्रिय हुई हालांकि बॉर्डर जैसा जादू नहीं चला पाई.
फिल्म की कहानी में कुछ ऐसी घटनाएं जोड़ी गई हैं जो कि वास्तव में हुई थीं. फिल्म एक लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है जो 10 साल के दौरान घटीं.
फिल्म में बॉबी देओल ने भारतीय बॉर्डर पर तैनात रहने वाले एक ट्रूपर की भूमिका निभाई थी जिसका नाम तरुण चौहान है. फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम हवलदार मोहम्मद अली है.