हिंदुस्तान आज देश की आजादी के 71 साल का जश्न मना रहा है. ये दिन आम हो या खास सबके लिए बहुत मायने रखता है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में 15 अगस्त की बधाइयां भी दे रहे हैं. इस बीच एक तस्वीर ने बरबस ही ध्यान खींच लिया. हो भी क्यों न. तस्वीर तो करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की है. तिरंगे के साथ उनका क्यूट अंदाज देखने लायक है.
15 अगस्त को तैमूर ने तिरंगा फहराया, उनके साथ परिवार के सदस्य तो नजर नहीं दिखे, लेकिन तैमूर का ख्याल रखने वाली उनकी नैनी मौजूद हैं.
एक हाथ में तिरंगा लिए तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें तैमूर फेमस स्टार किड्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. छोटे नवाब की शोहरत का आलम ये है कि कोई बड़ा स्टार जो स्टारडम सालों की मेहनत के बाद पाता है, तैमूर ने अपनी क्यूटनेस से उसे यूं ही हासिल कर लिया.
आजादी के जश्न के मौके पर तैमूर की ड्रेस दिलचस्प है. वो ट्राई कलर की टीशर्ट और मैचिंग सैंडल में दिखें.
तैमूर की बढ़ते फैन क्लब की वजह से उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने को लेकर चर्चा जोरों पर है.
PHOTOS: योगेन शाह