करीना कपूर खान अपने गॉर्जियस लुक और बेहतरीन फिटनेस लेवल्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान के फैन पेज से उनकी योगा प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर शेयर की गई. करीना ने बेहद मुश्किल पोज दिए. उनकी ये तस्वीर हैरान कर देने वाली है.
करीना ने तस्वीर में अलग-अलग पोज में योगा प्रैक्टिस की. करीना के
योगा पोज फिटनेस गोल्स देते हैं. करीना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
हो रही हैं.
बता दें कि करीना कपूर फिटनेस फ्रीक हैं. उनके वर्कआउट करते हुए वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
हाल
ही में करीना की एक नो मेकअप लुक सेल्फी फोटो सामने आई थी. इस सेल्फी फोटो
पर करीना कपूर ट्रोल हो गई थीं. एक यूजर ने फोटो पर लिखा- मेरी फेवरेट
एक्ट्रेस. लेकिन फोटो को जूम करने पर एक्ट्रेस बूढ़ी लग रही हैं. और ऐसा लग
रहा है कि उन्हें कोई स्किन प्रॉब्लम है.
करीना कपूर जल्द डांस रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. इस शो की शुरुआत से पहले ही करीना परिवार संग वैकेशन पर निकल गईं.
इसके
अलावा करीना फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के
अपोजिट रोल में होंगी. फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम
रोल में हैं.
वहीं वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में कॉप का किरदार निभाएंगी. फिल्म में इरफान खान अहम भूमिका में हैं. राधिका मदान इरफान खान की बेटी का किरदार निभा रही हैं.