Advertisement

मनोरंजन

करीना और करिश्मा ने सेलेब्रेट किया मां का बर्थ डे, तैमूर भी आए नज़र

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/7

वरिष्ठ एक्ट्रेस बबीता 72 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनकी दोनों बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने उनके साथ वक्त बिताया और उन्हें बर्थ डे की शुभकामनाएं दीं.

  • 2/7

करीना और करिश्मा के साथ उनके बच्चे भी मौजूद थे. करीना और करिश्मा के साथ तैमूर अली खान, समायरा कपूर और कियान राज कपूर भी नज़र आए.

  • 3/7

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर वैकेशन की इन तस्वीरों को शेयर किया है. करिश्मा ने बबीता के लिए बेहद स्वीट सा मैसेज लिखा है. उन्होंने बबीता की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हैप्पी बर्थ डे मां, हम आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.

Advertisement
  • 4/7

करीना ने अपनी मां के साथ रिश्ते पर 2017 में बात की थी. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि मेरे लिए मेरी मां भगवान समान है. वो मेरी जिंदगी में बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने मेरे लिए और मेरी बहन के लिए सब कुछ किया है.

  • 5/7

करीना ने आगे कहा था मुझे मालूम है कि मैं अपनी मां के बगैर नहीं रह सकती हूं. मां और बेटी का रिश्ता ऐसा है जिसे आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं.

  • 6/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रही हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा करीना इरफान के साथ फिल्म इंग्लिश मीडियम में काम कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

करीना इसके अलावा करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में करीना के अलावा रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement