Advertisement

मनोरंजन

कपिल शर्मा से लेकर निया शर्मा तक इन 6 बड़े कमबैक्स का फैन्स को इंतजार

पूजा बजाज
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/6

जल्द ही टीवी के सबसे बड़े कमबैक का इंतजार खत्म होने जा रहा, कपिल शर्मा जल्द नए शो से टीवी पर एक बार फिर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. कपिल शर्मा के अलावा भी इंडियन टीवी इंडस्ट्री के बड़े कमबैक्स का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. जैसे:

  • 2/6

लंबे अरसे से टीवी की दुनिया से गायब राम कपूर जल्द ही नई वेब सीरीज में अहम रोल में नजर आएंगे. कसम से सीरियल से लेकर बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज से टीवी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रामकूपर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिर कमबैक कर रहे हैं. इससे पहले अपने शो करले तू भी मोहब्बत से दिल जीत चुके हैं ये एक्टर इस सीरीज के दूसरे पार्ट में धमाल मचाने को तैयार हैं.

  • 3/6

टीवी इंडस्ट्री में सीरियल जमाई राजा से करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा के मेकओवर ने उन्हें चर्चाओं में ला दिया था. निया का ये मेकओवर वेब सीरीज Twisted में देखने को मिला. इस शो में वह सुपरमॉडल के किरदार में नजर आईं. अब निया इस मर्डर मिस्ट्री सीरीज के सीक्वल में नजर आने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
  • 4/6

हिट सीरीयल बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी हिट साबित हुई थी. दंगल फिल्म में आमिर खान की पत्नी के किरदार में नजर आईं साक्षी एक बार फिर ऑन स्क्रीन रोमांस के नए फ्लेवर को लेकर हाजिर होने वाली हैं. राम कपूर और साक्षी तंवर की शानदार ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री वेब सीरीज करले तू भी मोहब्बत के सीक्वल में नजर आएगी.

  • 5/6

बेहद सीरियल में माया के किरदार में सबको हैरान कर देने वाली शानदार एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट जल्द ही सोनी टीवी पर ऑन एयर होने जा रहे शो बेपनाह से कमबैक करेंगी.

  • 6/6

देवों के देव महादेव सीरियल के चलते आज भी फैन्स के बीच शि‍व भगवान के रूप में मशहूर एक्टर मोहित रैना डिस्कवरी जीत चैनल पर शुरू होने वाले शो 21 सरफरोश सारागढ़ी 1897 में नजर आएंगे. इस शो में एक्टर हवलदार इशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. इस किरदार के लिए मोहित रैना का मेकओवर खूब चर्चाओं में है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement