जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की धूम अभी बाकी है, वहीं दूसरी ओर कपिल शर्मा की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर रहे हैं. कपिल शर्मा की शादी का पूरा कार्ड सामने आया है. ये कार्ड अपने आप में बेहद खूबसूरत है.
कपिल जिसे भी कार्ड दे रहे हैं, उसे मिठाइयों से सजा रहे हैं. कार्ड में गिन्नी का नाम पहले लिखा है, बाद में कपिल का. कपिल की शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी.
एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था कि हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. मेरी मां भी यही चाहती हैं.
कपिल ने कहा- "जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था. हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे. लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था. ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी लैविश शादी थी."
कपिल शर्मा की शादी में खास मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में केबीसी के शो पर बतौर मेहमान पहुंचे कपिल ने अमिताभ बच्चन को शादी पर आने का निमंत्रण दिया है. सेलेब्स के बीच मशहूर कपिल शर्मा की शादी में कई बड़े सेलेब्स शिरकत करेंगे.
कपिल के दोस्त और राइवल कृष्णा अभिषेक का कहना है कि वे कपिल की शादी में नाचना चाहते हैं. अभिषेक कपिल की शादी में एक एक्ट भी कर सकते हैं. वे इसकी रिहर्सल करना चाहते हैं.