Advertisement

मनोरंजन

होटल का 4.5 लाख रुपये चुकाए बिना भाग गई एक्ट्रेस, पुलिस में शिकायत

aajtak.in
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • 1/7

पचास से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस पूजा गांधी को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है. उन पर आरोप है कि होटल का 4.5 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही वह फरार हो गईं. पूजा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली सिनेमा की ढेरों फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वैसे इससे पहले भी पूजा को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं.

  • 2/7

पूजा, दरअसल बेंगलुरु में एक आलीशान होटल में पिछले कुछ दिनों से ठहरी थीं. कई दिनों से होटल की सेवाएं ले रहीं पूजा को जब पता चला कि बिल 4.5 लाख रुपये से ऊपर जा चुका है तो उन्होंने बिना बिल चुकाए यहां से रफूचक्कर हो जाने का फैसला किया.

  • 3/7

आरोप है कि पूजा बिना बिल चुकाए यहां से फरार हो गईं. होटल कर्मचारियों को जब पता चला कि पूजा बिना बिल चुकाए भाग गई हैं तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
  • 4/7

पुलिस ने पूजा को बुलाया तो उन्होंने 2 लाख रुपये चुका दिए. खबरों की मानें तो पूजा ने रिक्वेस्ट की है कि बाकी का पैसा चुकाने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाए.

  • 5/7

खबर है कि होटल के कर्मचारियों ने भी बाकी का पैसा चुकाने के लिए उन्हें समय देने की बात मान ली है. विवादों से पूजा का पुराना नाता रहा है, साल 2011 में उनका प्रोड्यूसर किरण से पैसों को लेकर तगड़ा विवाद हो गया था. दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

  • 6/7

पूजा ने साल 2002 में फिल्म दुश्मनी से अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 30 कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. फिल्म Dandupalya में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी.

Advertisement
  • 7/7

(Photo Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement