Advertisement

मनोरंजन

मणिकर्णिका की स्टार कास्ट: इन कलाकारों ने निभाए हैं ये किरदार

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1/8

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

फिल्म में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली वीरांगना, रानी लक्ष्मीबाई के रोल में कंगना रनौत पूरी तरह से रमी हुई नजर आ रही हैं. फिल्म में कंगना के अलावा और भी अहम किरदार हैं. बता रहे हैं उन किरदारों के बारे में.

  • 2/8

1- डैनी - फिल्म में डैनी, लक्ष्मीबाई के सेनापती गुलाम गौस खान का रोल प्ले करने जा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली है जिसमें वे अपनी महारानी के नाम की हूंकार भरते नजर आ रहे हैं. उनकी एक फोटो भी जारी की गई है जिसमें उनके किरदार को समझदार, साहसी और अनुभवी कहा गया है.

  • 3/8

2- कुलभूषण खरबंदा- फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में कुलभूषण नजर आए हैं. वे फिल्म में एक अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत उन्हीं के डायलॉग से हो रही है जिसमें वे महारानी लक्ष्मीबाई का परिचय देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

3- सुरेश ओबरॉय- सुरेश फिल्म में पेशवा बाजीराव के अहम किरदार में हैं. वे काफी लंबे वक्त बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं.

  • 5/8

4- जीशु सेनगुप्ता- जीशु फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई के पति के किरदार में हैं. उनकी भी एक फोटो साझा की और लिखा है- ''राजा गंगाधर राव इनके अटूट साथ ने बढ़ाया महारानी लक्ष्मीबाई का साहस.''

  • 6/8

5- अंकिता लोखंडे- फिल्म में अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का रोल प्ले किया है. इस फिल्म से वे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

6- अतुल कुलकर्णी- मणिकर्णिका में अतुल कुलकर्णी को भी दर्शक एक अहम किरदार में देखेंगे. फिल्म में वे तात्या टोपे के रोल में हैं. उनकी भी एक फोटो साझा की गई और उनके किरदार के बारे में बताते हुए लिखा- वो शूरवीर योद्धा जिसने झांसी की रानी के साथ मिलकर लिया अंग्रेजों से लोहा.

  • 8/8

फिल्म की रिलीज 26 जनवरी, 2019 को होगी. इसका निर्देशन कृष ने किया है. इस फिल्म के साथ ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के भी रिलीज होने की चर्चाएं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement