'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की गायु यानी कांची सिंह आजकल फिटनेस टूर के सिलसिले में ताइवान में हैं. सीरियल में संस्कारी अवतार में नजर आने वालीं कांची ताइवान में बिकिनी पहन रॉक कर रही हैं.
कांची ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ताइवान की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
फिटनेस टूर के लिए कांची के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा, तेजस्वी प्रकाश, बरखा बिश्त, मृणाल ठाकुर भी गए हैं.
कुछ समय पहले कांची ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था कि उनके किरदार को एकदम साइडलाइन कर दिया गया है, इसलिए उन्हें कोई भविष्य नजर नहीं आता.
21 साल की कांची ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरियल 'कुटुंब' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
राज बब्बर रिश्ते में कांची के ताऊ लगते हैं. कांची ने राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर के साथ थिएटर भी किया है.
कांची जब 11वीं क्लास में थीं, तब उन्हें 'ससुराल सिमर का' में चारू का रोल मिला था. हालांकि वो अपने केरेक्टर से खुश नहीं थी और कुछ महीनों में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.
Pictures: Instagram/ kanchisingh09