अक्सर दिल खोल कर मीडिया के सवालों का जवाब देने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन हाल ने हाल ही में एक और मजेदार बयान दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कल्कि से पूछा गया कि वह फीमेल एक्टर्स में से किस के साथ हमबिस्तर होना चाहेंगी तो जानें कल्कि ने क्या कहा:
फीमेल एक्टर्स के साथ हमबिस्तर होने वाले सवाल पर कल्कि कोचलिन ने अपनी आखों को छपकते हुए बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट का नाम लिया.
इसमें कोई दो राय नहीं कि कल्कि किसी भी तरह के सवाल का बिना हिचकहिचाए जवाब देने में माहिर हैं.
ना सिर्फ अपने सवालों के जवाबों के लिए बल्कि कल्कि हाल ही में अपनी न्यूड तस्वीर शेयर करने को लेकर भी चर्चा में रही हैं.
कल्कि ने इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो शेयर करते हुए अपने शरीर से प्यार करने का संदेश दिया.
लेकिन कल्कि के न्यूड फोटोशूट की खास बात ये भी है कि फैन्स ने उन्हें सपोर्ट किया है ना कि ट्रोल. उन्हें न्यूड फोटो के लिए फैन्स की सराहना मिल रही है. कुछ दिन पहले जब ईशा गुप्ता ने बिकनी फोटो शेयर की थी तो फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी.