Advertisement

मनोरंजन

हरफनमौला कादर खान के 8 फिल्मी किरदार, वायरल हैं ये तस्वीरें

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-राइटर कादर खान का कनाडा में निधन हो गया. वे भले ही लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार अदायगी हमेशा जिंदा रहेगी. उनकी एक्टिंग ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.

एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के सीन शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं.

आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिनका लुक साझा किया जा रहा है...

  • 2/9

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी-1997

इस फिल्म में कादर खान ने जूही चावला के पिता का रोल किया था. अक्षय कुमार, जूही चावला के अपोजिट रोल में थे. 


  • 3/9

दूल्हे राजा- 1998
इस फिल्म में कादर खान ने गोविंदा और जॉनी लिवर के साथ काम किया था.

Advertisement
  • 4/9

इना मीना डीका- 1994
शक्ति कपूर और अनुपम खेर इस मूवी में उनके साथ थे. फिल्म के हीरो थे ऋषि कपूर.

  • 5/9

घर हो तो ऐसा- 1990
इस फिल्म में अनिल कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री अहम भूमिका में थे. कादर कान ने अनिल कपूर के जीजाजी की भूमिका निभाई थी.

  • 6/9

जुड़वा- 1997
फिल्म जुड़वा में सलमान खान अहम भूमिका में थे. इसमें कादर खान ने सलमान की गर्लफ्रेंड के पिता की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
  • 7/9

लॉकेट- 1986
इस फिल्म में जीतेंद्र के साथ काम किया था. 

  • 8/9

लोहा- 1987
धर्मेंद्र के साथ कादर खान. ये मल्टीस्टारर फिल्म थी.

  • 9/9

नसीहत- 1986

इसमें राजेश खन्ना लीड रोल में थे.

(सभी तस्वीरें - ट्विटर)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement