मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी-1997
दूल्हे राजा- 1998
इस फिल्म में कादर खान ने गोविंदा और जॉनी लिवर के साथ काम किया था.
इना मीना डीका- 1994
शक्ति कपूर और अनुपम खेर इस मूवी में उनके साथ थे. फिल्म के हीरो थे ऋषि कपूर.
घर हो तो ऐसा- 1990
इस फिल्म में अनिल कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री अहम भूमिका में थे. कादर कान ने अनिल कपूर के जीजाजी की भूमिका निभाई थी.
जुड़वा- 1997
फिल्म जुड़वा में सलमान खान अहम भूमिका में थे. इसमें कादर खान ने सलमान की गर्लफ्रेंड के पिता की भूमिका निभाई थी.
लॉकेट- 1986
इस फिल्म में जीतेंद्र के साथ काम किया था.
लोहा- 1987
धर्मेंद्र के साथ कादर खान. ये मल्टीस्टारर फिल्म थी.
नसीहत- 1986