Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद इस आलीशान बंगले में रहेंगी ईशा अंबानी, 450 करोड़ कीमत

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/23

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ संपन्न हो गई है. शादी के भव्य समारोह में कई खास मेहमान पहुंचे.

  • 2/23

ईशा और आनंद की सगाई का जश्न इटली के लेक कोमो में 3 दिनों तक जश्न चला था. इसके बाद ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी का भव्य कार्ड भी खूब वायरल हुआ.

  • 3/23

दोनों शादी के बाद मुंबई के Gulita बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे. यह बंगला अंबानी के एंटीलिया की ही तरह आलीशान और भव्य होगा. (Photo: सौरभ वकतानिया/इंडिया टुडे)

Advertisement
  • 4/23

पीरामल परिवार ने 2012 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसकी कीमत 450 करोड़ रुपए है. हिंदुस्तान यूनिलिवर जिसका Gulita में ट्रेनिंग सेंटर था, ने 6 साल पहले पीरामल को यह प्रॉपर्टी बेची थी.

  • 5/23

खास बात यह है कि अपार्टमेंट ईशा के सास-ससुर की तरफ से उन्हें शादी का तोहफा होगा.

  • 6/23

बीएमसी ने इस साल 19 सितंबर को पीरामल को प्रॉपर्टी ऑक्यूपाइ करने की मंजूरी दे दी थी.

Advertisement
  • 7/23

अंबानी के आशियाना एंटीलिया की चर्चा पूरे देश में की जाती है और ईशा का शादी के बाद का घर भी कुछ कम आलीशान नहीं है.

  • 8/23

आइए जानते हैं ईशा और आनंद के नए घर में क्या-क्या खास होगा-

  • 9/23

Gulita 50,000 स्कवेयर फीट में फैला है. इस विशाल इमारत में 5 फ्लोर हैं और सामने अरब सागर का बेहद खूबसूरत नजारा.

Advertisement
  • 10/23

आज तक ने बंगले के अंदर काम कर रहे लोगों से बातचीत की. एक शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, हमें काम खत्म करने के लिए 1 दिसंबर की डेटलाइन दी गई है. 1 दिसंबर को यहां भव्य पूजा होनी है इसलिए काम पूरी तेजी के साथ किया जा रहा है.

  • 11/23

अधिकतर आर्किटेक्ट का सामान विदेश से मंगाया गया है. बंगले को डायमेंड थीम दी गई है.

  • 12/23

इस बंगले में स्विमिंग पूल, खास तरीके से बनाया गया एक डायमेंड रूम, टेंपल रूम भी है.

  • 13/23

इसके अलावा पार्किंग के लिए तीन बेसमेंट हैं. इस बंगले में एक विशाल हॉल भी है.

(Photo: सौरभ वकतानिया/इंडिया टुडे)

  • 14/23

बिल्डिंग के बेसमेंट में एक लॉन है और एक मल्टी पर्पज रूम भी. बेसमेंट में एक ओपन एयर वाटर बॉडी भी होगी.

  • 15/23

दूसरे फ्लोर में लिविंग, डाइनिंग हॉल्स, बेडरूम, सर्कुलर स्टडीज और ट्रिपल हाइट मल्टी पर्पज रूम हैं.

बंगले में लाउंज एरिया और ड्रेसिंग रूम हैं. इसमें नौकरों के रहने के लिए अलग से सर्वेन्ट क्वॉर्टर्स भी हैं.

  • 16/23

1 दिसंबर को बंगले में एक पूजा आयोजित की जाएगी और इसके बाद 12 दिसंबर को शादी के बाद ईशा और अंबानी इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.

  • 17/23

बता दें कि 11000 करोड़ की लागत से बना अंबानी का एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा घर है. एंटीलिया का स्थान ब्रिटिश शाही परिवार के निवास बकिंघम पैलेस के बाद आता है.

  • 18/23

अंबानी का एंटीलिया 27 मंजिला है और इसकी देखभाल के लिए 600 का स्टाफ रखा गया है.

  • 19/23

27 मंजिला एंटीलिया में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिलाबेन, बेटी ईशा और बेटे आकाश और अनंत रहते हैं.

  • 20/23

एंटीलिया देश के सबसे महंगे इलाके मुंबई के अल्टामाउंट रोड में बनाया गया है.

  • 21/23

इस एरिया में प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा है. यहां प्रति स्क्वेयर फुट की कीमत 80,000 से 85,000 रुपए है.

  • 22/23

अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.

  • 23/23

अंबानी के एंटीलिया का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है. यह किसी भी हाल में किसी महल से कम नहीं लगता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement