बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मौत ने सभी को चौंका दिया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. खुशकिस्मती से इस शोक की घड़ी में उनका परिवार उनके साथ था. इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर और दोनों बेटे अयान और बाबिल खान इरफान के साथ अस्पताल में ही थे. आइए जानें क्या करते हैं उनके बेटे बाबिल और अयान.
उन्होंने लिखा था- 'सभी लोगों की दुआओं और शुभकामनाओं का धन्यवाद. बाबिल भारत सुरक्षित वापस आ गया है. जिन्होंने मदद की उन सभी का आभार. उसकी फ्लाइट एक घंटे लेट थी. मैं एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रही थी और परेशान थी. सभी लोगों ने मास्क पहन रखा था और अपनों के आने पर उनके गले लगता और चूमना देख मेरा दिन भर आया.'
'मुझे अजीब लगा क्योंकि अब मेरा स्टाफ शायद थोड़े लापरवाह हो सकते हैं और वे मुझे मेंटल समझेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरकार को ये इतना खतरनाक नहीं लगता तब मैं अपने बच्चे को एक खाली फ्लैट में 14 दिनों के लिए रख रही हूं. मेरे अंदर वो है- सावधानी हटी दुर्घटना घटी. सुरक्षित रहें और ख्याल रखें चाहे कोई आपको मेंटल ही क्यों ना कहे. मदद के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
बता दें इरफान खान ने फरवरी 1995 को सुतपा सिकदर से लव मैरिज की थी. दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक साथ थे.
वहीं इरफान के दूसरे बेटे अयान खान भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. वे अपने पिता इरफान के साथ फिल्म लाइफ ऑफ पाई में काम कर चुके हैं. उस वक्त उनकी उम्र सात साल थी. एक इंटरव्यू में इरफान ने कहा था- 'अयान कैमरे के सामने बहुत कंफर्टेबल हैं. वो मेरे साथ फिल्म सेट पर आता रहता है.'
मालूम हो इरफान खान को कोलन इंफेक्शन के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंनें अंतिम सांस ली. वे दो साल उन्हें कैंसर हुआ था जिसका इलाज लंदन में किया गया था.
इलाज के बाद इरफान ने बॉलीवुड में वापसी की और करीना कपूर खान के साथ अंग्रेजी मीडियम फिल्म में काम किया.