Advertisement

मनोरंजन

इरफान खान ने बेटे के साथ इस तरह मनाया 'फादर्स डे'

aajtak.in
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने बेटे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत से रूबरू कराया.

  • 2/7

वह अपने 11 साल के बेटे अयान को लेकर गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे थे.

  • 3/7


इरफान के बेटे अयान ने भी गांधी जी के जीवन में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि मैं गांधी जी के बारे में और जानना चाहता हूं. मैं फादर्स डे के मौके पर यहां आकर खुश हूं.

Advertisement
  • 4/7

गांधी के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले इरफान ने कहा, 'महात्मा गांधी एक आम इंसान थे. वह समाज में बड़ा बदलाव लेकर आए. मैं अपने बेटे को एक ऐसी शख्सियत की विरासत से रूबरू कराना चाहता हूं, जिन्होंने जटिल समय में देश के लिए प्रेरणात्मक काम किया. वह आम इंसानों के असाधारण प्रतिनिधि थे.'

  • 5/7

एक तरफ जहां हर कोई सोशल मीडिया पर पिता के साथ फोटो शेयर करके फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं, इरफान का ये अंदाज उनकी एक्टिंग की तरह ही औरों से जुदा है.

  • 6/7

गांधी जी के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले इरफान ने कहा, 'आजकल की पीढ़ी को सब कुछ पता नहीं होता, इसलिए मैं अपने बेटे अयान को यहां लेकर आया हूं. उसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में सबकुछ बताने के लिए.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि महात्मा गांधी ने सामाजिक उत्थान के साथ-साथ आजादी के आंदोलन का भी नेतृत्व किया. वह कई वर्षो तक साबरमती आश्रम में रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement