Advertisement

मनोरंजन

एयरपोर्ट पर 'बॉयफ्रेंड' एंड्र्यू नीबोन को इलियाना डीक्रूज ने लगाया गले

aajtak.in/aajtak.in
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/6

 बॉलीवुड की 'बर्फी गर्ल' इलियाना डीक्रूज जो पिछले कई दिनों से कैमरा से गायब नजर आ रही थीं गुरुवार को लम्बे समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड एंड्र्यू नीबोन के साथ देखीं गईं. तस्वीरों में इलियाना और बॉयफ्रेंड एंड्र्यू नजदीकी देखने को मिली.

दरअसल, गुरुवार को इलियाना और एंड्र्यू को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. इलियाना एंड्र्यू के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए विदा करने पहुंची थीं.

  • 2/6

तस्वीरों में इलियाना और एंड्र्यू दोनों काफी भावुक नजर आ रहे हैं. एंड्र्यू के एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले इलियाना और एंड्र्यू ने एक दूसरे गले भी लगाया. तस्वीरों में जहां इलियाना ऑफ शोल्डर ब्लू मैक्सी ड्रेस में नजर आईं वहीं एंड्र्यू ब्लू जीन्स और ब्लैक टीशर्ट में दिखें. एंड्र्यू एक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं जिन्हें कई बार इलियाना की तस्वीरें खींचते देखा गया है.

  • 3/6

हालांकि, कभी इलियाना डीक्रूज ने एंड्र्यू नीबोन के साथ अपने रिश्ते को उजागर नहीं किया लेकिन कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने एंड्र्यू को 'हबी' कहते हुए सम्बोधित किया था.

कई बार इलियाना और एंड्र्यू के छुप कर शादी कर लेने की भी अटकलें लगाईं गईं, मगर कभी कुछ साफ नहीं हो सका. इलियाना हमेशा एंड्र्यू के साथ अपने रिश्ते पर मीडिया में कुछ भी बोलने से बचती आईं हैं.

Advertisement
  • 4/6

इलियाना की बात करें तो, वे उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. इलियाना ने कई बार इंटरव्यूज में बताया भी कि बॉलीवुड में एंट्री से पहले उनके बॉडीटाइप का भी बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था. और एक टाइम उनकी लाइफ में ऐसा भी आया था जब वे डिप्रेशन की शिकार हो गईं थीं.

  • 5/6

बॉलीवुड में शुरुआत से पहले, इलियाना ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में पर्दे पर बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. तेलुगू फिल्म 'देवदासु' में अपनी बेमिसाल एक्टिंग के जरिये इलियाना को 'बेस्ट फीमेल डेब्यू- साउथ' का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

  • 6/6

इलियाना ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2012 में अनुराग बासू की फिल्म 'बर्फी' से की थी जिसने 70mm स्क्रीन पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म में इलियाना के किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा था. इलियाना को इस फिल्म के लिए 'बेस्ट फीमेल डेब्यू- बॉलीवुड' के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड और स्टार गिल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा इलियाना 'मैं तेरा हीरो',  'हैप्पी एंडिंग' और 'मुबारकां' जैसी हिट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं हैं. इलियाना को आख़िरी बार अजय देवगन के साथ 2018  में आई फिल्म 'रेड' में  देखा गया था. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement